International

तालिबान के चंगुल से 5 साल बाद छूटा कनाडाई

slide3टोरंटो । 2010 में अफगानिस्तान घूमने आए एक कनाडाई व्यक्ति का अपहरण कर लिया गया था। वह अब तालिबान के चंगुल से छूट गया है। कनाडा के विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में यह बात कही गई। टोरंटो निवासी कोलिन रुथरफोर्ड को अपहरण के बाद तालिबान द्वारा 2011 में जारी एक वीडियो में देखा गया था। कनाडा के विदेश मंत्री स्टीफाने डियोन ने कहा, “कोलिन को सफलतापूर्वक कैद से आजाद कराने पर कनाडा बहुत खुश है। हम इंतजार कर रहे हैं कि वह कनाडा वापस लौटें और अपने परिजनों से मिलें।”

डियोन ने सोमवार को कहा, “कनाडा की सरकार कोलिन के देश लौटने के बाद उनकी काउंसलिंग जारी रखेगी और उनकी सुरक्षित घर वापसी में भी मदद करेगी।” इस मामले में मदद देने के लिए विदेश मंत्री ने कतार की सरकार का तहेदिल से धन्यवाद भी किया। कोलिन के भाई ब्रियान ने सीबीसी समाचार को लिखे अपने एक ई-मेल में कहा, “इस खबर से हम निश्चित तौर पर काफी खुश हैं।” कोलिन की मां और भाई ने 2011 में सीबीसी से बात करने के दौरान कहा था कि वह कोलिन के अपहरणकर्ताओं से बात करना चाहते हैं। तालिबान ने दावा किया था कि कोलिन एक ‘जासूस’ है।

=>
=>
loading...