Top NewsUttar Pradesh

प्रेम मन्दिर में किया गया दैनिक उपयोगी वस्तुओं का निःशुल्क वितरण

जगद्गुरु कृपालु परिषत्, दैनिक उपयोगी वस्तुओं का निःशुल्क वितरण, प्रेम मन्दिर वृन्दावनprem mandir vrindavan

वृंदावन। जगद्गुरु कृपालु परिषत् द्वारा वर्ष भर लोकोपकारी गतिविधियाँ चलाई जाती हैं। संस्था द्वारा वर्ष में अनेक बार निर्धन व्यक्तियों, अनाश्रित महिलाओं व अभावग्रस्त विद्यार्थियों को दैनिक उपयोगी वस्तुयें दान-स्वरूप प्रदान की जाती हैं।

जगद्गुरु कृपालु परिषत्, दैनिक उपयोगी वस्तुओं का निःशुल्क वितरण, प्रेम मन्दिर वृन्दावन
prem mandir vrindavan

संस्था के तीन प्रमुख केन्द्रों-मनगढ़, बरसाना व वृन्दावन में निर्धन वर्ग की आवश्यकताओं का ध्यान रखते हुये अनेक वर्षों से इस प्रकार के वितरण कार्य सम्पन्न किये जाते रहे हैं।

जगद्गुरु श्री कृपालु जी महाराज के उपदेशों व उनके द्वारा प्रदत्त शिक्षाओं का अनुसरण करते हुये उनकी तीनों सुपुत्रियाँ सुश्री डॉ विशाखा त्रिपाठी, सुश्री डॉ श्यामा त्रिपाठी एवं सुश्री डॉ कृष्णा त्रिपाठी, जो परिषत् की अध्यक्षा हैं, के कुशल निर्देशन में सम्पूर्ण कार्यक्रम सम्पादित किये जाते हैं।

इस समाज-सेवा को नई राह प्रदान करते हुये दिनांक 11 अप्रैल 2017  को वृन्दावन एवं आस-पास के 5700 विद्यार्थियों को एक-एक जग, गिलास, चम्मच व कटोरी दान-स्वरूप भेंट की गयी, साथ ही 300 शिक्षकों को भी उपर्युक्त सामग्री के अतिरिक्त एक-एक छाता भी प्रदान किया गया। सम्पूर्ण कार्यक्रम जगद्गुरु कृपालु परिषत् की अध्यक्षा की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।

=>
=>
loading...