NationalTop News

नागपुर में दीक्षा भूमि पर बाबा साहेब को पीएम करेंगे याद

नई दिल्ली  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डॉ भीमराव अंबेडकर की 126वीं जयंती पर नागपुर पहुंचे। इससे पहले आज सुबह पीएम मोदी ने भीमराव अंबेडकर की जयंती पर ट्विटर पर पोस्ट के ज़रिए श्रद्धांजलि भी दी थी।

ट्विटर पर पोस्ट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा ‘अम्बेडकर जयंती के पावन अवसर पर पूज्य बाबासाहेब को नमन। #जयभीम!’ इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नागपुर में पवित्र भूमि दीक्षाभूमि पहुंचे और वहां प्रार्थना भी की। दीक्षाभूमि डॉ भीमराव अंबेडकर की यादों से जुड़ी हुई है। इसके अलावा प्रधानमंत्री आईआईटी, आईआईएम्स, एम्स और कोरादी थर्मल पावर प्लांट जैसी विकास योजनाओं की शुरुआत भी करेंगे।

इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वहां एक रैली को भी संबोधित करेंगे।इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी लक्की ग्राहक योजना और डिजीधन व्यापार योजना के लक्की विनर्स को भी पुरस्कार प्रदान करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नागपुर से भीमराव अंबेडकर जयंती के मौके पर राष्ट्र को भी संबोधित करेंगे। वहीं उनकी योजना आरएसएस हेडक्वार्टर जाने की भी है।

=>
=>
loading...