Entertainment

सलमान की ‘ट्यूबलाइट’ को विदेश में वितरित करेगा वाईआरएफ

मुंबई | यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) ने सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले बनी अगली फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ के लिए मध्य पूर्व और उत्तरी अफ्रीका को छोड़कर विदेशी वितरण के अधिकार हासिल किए हैं। विदेशी क्षेत्र में सलमान खान फिल्म्स का वाईआरएफ के साथ यह पहला सहयोग है। वाईआरएफ के इंटरनेश्नल ऑपरेशंस के उपाध्यक्ष अवतार पानेसर ने कहा, “सलमान खान यकीनन आज भी बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़े सितारे हैं और प्रत्येक फिल्म के साथ आगे बढ़ रहे हैं।”

उन्होंने कहा, “सलमान और निर्देशक कबीर खान तीसरी बार एक साथ आ रहे हैं। यह बात ‘ट्यूबलाइट’ को बहुत खास बनाती है और इसे लेकर उद्योग जगत और दर्शकों में बेहद उत्सुकता है।” ‘बजरंगी भाईजान’ और ‘एक था टाइगर’ जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके सलमान और कबीर ‘ट्यूबलाइट’ में फिर एक साथ हैं। यह फिल्म इस वर्ष ईद पर रिलीज होगी।

सलमान खान फिल्म्स के सीओओ अमर बुताला ने कहा, “हमारी आखिरी प्रोडक्शन ‘बजरंगी भाईजान’ सलमान की सबसे बड़ी फायदे वाली विदेशी फिल्म रही। अब हम ‘ट्यूबलाइट’ के साथ नया मानक तैयार करने और नए दर्शकों और बजारों तक पहुंचने की उम्मीद कर रहे हैं।” ‘ट्यूबलाइट’ में सोहेल खान और चीनी अभिनेत्री झू झू भी प्रमुख भूमिका में हैं।

=>
=>
loading...
Dileep Kumar
the authorDileep Kumar