National

सिक्किम उपचुनाव में भाजपा पराजित

सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट, एसडीएफ, सिक्किम, विधानसभा, उपचुनाव, भाजपा

गंगटोक | राज्य में सत्तारूढ़ सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) के उम्मीदवार डी. आर. थापा ने अपर बर्तक विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार सुरेश खनल शर्मा को पराजित कर दिया। थापा को 8000 से अधिक वोट हासिल हुए हैं।

सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट, एसडीएफ, सिक्किम, विधानसभा, उपचुनाव, भाजपा

निर्वाचन आयोग के अनुसार, इस विधानसभा सीट पर 12 अप्रैल को हुए मतदान में थापा को कुल 8,406 वोट हासिल हुए थे, जबकि उनके करीबी प्रतिद्वंद्वी शर्मा को मात्र 374 वोट मिले। चुनाव में कुल 9,427 वोट पड़े थे। कांग्रेस उम्मीदवार सुमित्रा राय को सिर्फ 98 मत मिले। उल्लेखनीय है कि पांच स्वतंत्र उम्मीदवारों को कुल 449 मत मिले हैं।

उल्लेखनीय है कि इस सीट से मौजूदा विधायक प्रेम सिंह तमांग को अयोग्यता ठहराए जाने के बाद यहां उपचुनाव कराने पड़े हैं। तमांग जब 1996-97 में राज्य के पशुपालन मंत्री थे, तब उनपर धन के गबन का आरोप लगा था। एसडीएफ के पूर्व नेता तमांग सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा के संस्थापक हैं। उनकी पार्टी 32 सदस्यीय विधानसभा में सबसे बड़ा विपक्षी दल है।

=>
=>
loading...