Regional

खातों में गड़बड़ी से स्कूलों को नहीं मिल पाई राशि

भोपाल | मध्य प्रदेश के कई सरकारी विद्यालयों के खातों में बीते वित्त-वर्ष में अनुदान (ग्रांट) और योजनाओं की राशि खातों के नंबरों में गड़बड़ी के कारण नहीं पहुंच पाई।

आधिकारिक तौर पर मिली जानकारी के अनुसार, शिक्षा विभाग के राज्य शिक्षा केंद्र के संचालक ने सभी जिला परियोजना समन्वयकों को शनिवार को निर्देश दिया कि वित्त वर्ष 2017-18 के लिए उन शासकीय विद्यालयों के बैंक खातों के नंबर को सुधारा जाए, जिनमें पिछले वर्ष त्रुटि के कारण अनुदान एवं योजना से संबंधित राशि नहीं पहुंच पाई थी।

संचालक की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि सभी शासकीय पाठशालाओं के बैंक खातों एवं पोर्टल में पाठशाला प्रबंध समिति के सचिव का मोबाइल नंबर आवश्यक रूप से दर्ज किया जाए।

=>
=>
loading...