International

संघर्षग्रस्त देशों में 2 करोड़ बच्चों ने स्कूल जाना छोड़ा : यूनिसेफ

unicefसंयुक्त राष्ट्र । संघर्षग्रस्त देशों में रह रहे दो करोड़ से ज्यादा बच्चों ने स्कूल जाना छोड़ दिया है। युनाइटेड नेशन्स चिल्ड्रन्स फंड (यूनिसेफ) को अंदेशा है कि यदि आपातकालीन परिस्थितियों में रह रहे बच्चों को शिक्षा मुहैया नहीं कराई गई तो बच्चों की एक पीढ़ी उन कौशलों के अभाव में बड़ी होगी, जिनकी उन्हें अपने देश व देश की अर्थव्यवस्था में योगदान देने के लिए जरूरत है।

यूनिसेफ शिक्षा प्रमुख जो बोर्न ने सोमवार को एक बयान में कहा, “स्कूल पढ़ाई बीच में छोड़ने वाले बच्चों को संघर्ष खत्म होते ही वह ज्ञान व कौशल देंगे, जिनकी उन्हें अपने समुदाय के पुनर्निर्माण में जरूरत है।” यूनिसेफ द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, स्कूली पढ़ाई बीच में छोड़ने वाले देशों में दक्षिण सूडान सबसे आगे है, जहां 51 फीसदी बच्चों ने स्कूल जाना छोड़ दिया है। वहीं, अफ्रीकी देश नाइजर में 47 फीसदी बच्चे स्कूल नहीं जाते हैं। अफगानिस्तान एवं सूडान में 40 फीसदी या इससे अधिक बच्चे स्कूल नहीं जा रहे हैं। बोर्न ने कहा, “संघर्षग्रस्त देशों में रहने वाले बच्चों ने अपने परिवार, परिजन, दोस्त, सुरक्षा व अपनी दिनचर्या खो दी है।”

=>
=>
loading...