Regional

गोवा में माल्या के किंगफिशर विला का बदलेगा नाम

kingfisher-villa-goa

पणजी | उत्तरी गोवा के तटीय गांव कैंडोलिम में स्थित किंगफिशर विला का नाम बदला जा सकता है, जिस पर पहले भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या का मालिकाना हक था। इसके नए मालिक, अभिनेता और व्यवसायी सचिन जोशी ने कहा कि नाम तो संभवत: बदला ही जाएगा, लेकिन अभी इसके नाम पर कोई अंतिम फैसला नहीं लिया गया है।

                    kingfisher-villa-goa

उन्होंने कहा, “ऐसा होना चाहिए, लेकिन अभी इसकी कोई योजना नहीं है। मैंने अभी तक किसी नाम पर अंतिम फैसला नहीं लिया है।” भारतीय बैंकों के करोड़ों रुपये लेकर देश से फरार होने से पहले जब माल्या इस विला के मालिक थे, तब इसमें कई भव्य पार्टियों के आयोजन किए गए थे। जोशी ने किंगफिशर विला बैंकों के एक समूह द्वारा की गई नीलामी में 73 करोड़ रुपये में खरीदा है। जोशी ने मीडिया से कहा, “मैं यहां आकर खुश हूं।

यह एक सकारात्मक और अच्छा अहसास है और इस समय मैं मिली-जुली भावनाएं महसूस कर रहा हूं। भविष्य में जो भी होगा, मैं आपको जरूर बताऊंगा।” बैंकों ने माल्या से 9,000 करोड़ रुपये के ब्याज सहित ऋण वसूली के लिए उसकी यह संपत्ति नीलाम की थी। किंगफिशर विला तीन एकड़ भूमि पर बना है और इसकी कीमत करीब 100 करोड़ रुपये है। इसमें कई शानदार बेडरूम, कृत्रिम तालाब, निजी स्विमिंग पूल, ओपन एयर डांस फ्लोर, हरेभरे बगीचे आदि बने हुए हैं।

=>
=>
loading...