Uttar Pradeshलखनऊ

विभूति खण्ड स्थित एलएंडटी में लगी भीषण आग

लखनऊ । राजधानी गोमती नगर थानाक्षेत्र में विभूति खण्ड स्थित प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड मुख्यालय के पीछे एलएंडटी गोदाम में मंगलवार को सुबह भयंकर आग लग गयी । भयंकर आग लगने की सूचना पा कर दमकल और पुलिस मौके पर पहुंची । बताया जा रहा है कि एलएंडटी गोदाम के लेबर रूम में ये आग लगी है जिसने देखते ही देखते भयंकर रूप अख्तियार कर लिया है । आग की भयानकता का इसी से अन्दाजा लगाया जा सकता है कि कई दमकलों द्वारा भी इस आग को बुझाया नहीं जा सका है और अन्दर से आवाजें भी आ रही है जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि अन्दर लोग फंसे हो सकते है । मौके पर पुलिस के आला अधिकारियों के साथ शासनिक अमला भी जुटा हुआ है । आस पास रहने वालों की माने तो ये एलएंडटी गोदाम दबंग चिनहट पार्षद दिनेश यादव के कब्जे में है जिसकों दिनेश ने कब्जा कर किराये पर कई सालों से उठा रखा है । पार्षद दिनेश यादव के कब्जे वाले लेबर रूम में ये आग लगी है जिसमें कम्पनी के करोडो के सामान के साथ मजदूर रहते है ।

=>
=>
loading...
Dileep Kumar
the authorDileep Kumar