InternationalTop News

कोलंबिया में जमीन धंसने से 14 की मौत

बगोटा| पश्चिमी कोलंबिया के मनिजालेस शहर में मूसलाधार बारिश के बाद जमीन धंसने से 14 लोगों की मौत हो गई जबकि नौ लोग लापता हैं। समाचार एजेंसी एफे ने मनिजालेस के मेयर जोस ओक्टाविया काडरेनो के हवाले से बताया, “यह बहुत ही शर्मनाक स्थिति है। मैं आधिकारिक आंकड़ों से अधिक नहीं बताना चाहूंगा लेकिन मुझे लगता है कि मृतकों की संख्या 15 से 20 के बीच हो सकती है।”

इसके अलावा, 75 घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं और 23 लोग घायल हैं। इस घटना से लगभग 20 दिन पहले ही मोकोआ में जमीन धंसने से 300 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। मेयर ने बताया कि राष्ट्रपति जुआन मैन्युअल सांतोस स्थिति का जायजा लेने के लिए यहां पहुंचेंगे।

आपदा जोखिम प्रबंधन की राष्ट्रीय इकाई के प्रमुख कार्लोस इवान ने कहा कि प्रशासन का पूरा ध्यान नौ लापता लोगों की तलाश करने में है। उन्होंने कहा, “मानवीय सहायता मुहैया कराई जा रही है और हमारे कार्यमसौदे में घरों का पुनर्निर्माण अहम होगा।”

=>
=>
loading...
Dileep Kumar
the authorDileep Kumar