InternationalTop News

पनामा पेपर्स लीक मामले में आज तय होगा नवाज का भविष्य

पनामा पेपर्स, पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट, नवाज शरीफ, पीएम नवाज शरीफ, इस्लामाबादपीएम नवाज शरीफ

इस्लामाबाद आज का दिन पाकिस्तान की राजनीति का बेहद अहम दिन है। दरअसल आज पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट पनामा पेपर्स मामले पर अपना फैसला सुनाएगा। जिसके बाद नवाज शरीफ की कुर्सी भी जा सकती है। बता दें कि पाकिस्तान के कई राजनैतिक दलों ने इस मामले में पीएम नवाज शरीफ के खिलाफ भी याचिका दायर की हुई है।

पनामा पेपर्स, पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट, नवाज शरीफ, पीएम नवाज शरीफ, इस्लामाबाद
                            पीएम नवाज शरीफ

माना जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद पीएम नवाज शरीफ को अपने पद से इस्तीफा भी देना पड़ सकता है। गौरतलब है कि पाक प्रधानमंत्री के बच्चों के स्वामित्व वाली कुछ कंपनियां हैं जो बाहरी मुल्कों में कारोबार कर रही हैं, जिनका लेनदेन लाखों डॉलर में है।

जानकारों के मुताबिक कोर्ट नवाज शरीफ को बरी कर सकती है, क्योंकि पनामा पेपर में उनके नाम का जिक्र नहीं है। इसके अलावा, इस्लामाबाद में इस बात की भी चर्चा है कि पाकिस्तान का सुप्रीम कोर्ट मामले की जांच के लिए एक न्यायिक कमीशन गठित कर सकता है या फिर उन्हें पद के लिए अयोग्य भी घोषित कर सकता है। मामले पर फैसला आज दोपहर 2 बजे आ सकता है।

=>
=>
loading...