National

सोनिया गांधी से मिले येचुरी, राष्ट्रपति चुनाव पर चर्चा की

सोनिया गांधी से मिले येचुरी, राष्ट्रपति चुनाव पर चर्चा कीSitaram Yechury sonia gandhi

नई दिल्ली| बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बाद मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी ने भी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात कर आगामी राष्ट्रपति चुनाव और इसके लिए विपक्ष की ओर से एक संयुक्त उम्मीदवार को उतारे जाने के मुद्दे पर चर्चा की।

सोनिया गांधी से मिले येचुरी, राष्ट्रपति चुनाव पर चर्चा की
Sitaram Yechury sonia gandhi

नीतीश ने गुरुवार को सोनिया गांधी से मुलाकात कर आगामी चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ विपक्ष के एकजुट होने और राष्ट्रपति चुनाव पर चर्चा की थी।

जनता दल (युनाइटेड) के नेता के.सी.त्यागी ने इसे ‘शिष्टाचार मुलाकात’ बताया, लेकिन साथ में यह भी कहा कि सोनिया को जुलाई में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्ष को एकजुट करने का नेतृत्व करना चाहिए।

त्यागी ने कहा, “जदयू चाहता है कि सोनिया गांधी विपक्ष के संयुक्त उम्मीदवार को उतारे जाने के प्रयास की अगुवाई करें।” गौरतलब है कि राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल जुलाई में समाप्त हो रहा है।

=>
=>
loading...