International

सीरिया में रासायनिक हमला ‘झूठ का पुलिंदा’ : असद

खान शेखून में रासायनिक हमला, रासायनिक हमला 'झूठ का पुलिंदा', सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असदbashar al assad

खान शेखून में हुआ था कथित रासायनिक हमला

दमिश्क। सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद ने खान शेखून में हुए रासायनिक हमले को काल्पनिक और ‘झूठ का पुलिंदा’ बताया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने असद के हवाले से बताया कि खान शेखून में कोई रासायनिक हमला नहीं हुआ था।

खान शेखून में रासायनिक हमला, रासायनिक हमला 'झूठ का पुलिंदा', सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद
bashar al assad

असद ने कहा कि अमेरिका और पश्चिमी देश सीरिया में जांच दल को आकर जांच करने से रोक रहे हैं क्योंकि जांच करने पर दल को पता चल जाघा की खान शेखून में कोई रासायनिक हमला नहीं हुआ था।

यह भी पढ़ें- वेनेजुएला में सरकार विरोधी प्रदर्शन, 12 की मौत

गौरतलब है कि अमेरिका ने खान शेखून में रासायनिक हमलों पर प्रतिक्रियास्वरूप कार्रवाई करते हुए दो सप्ताह पूर्व मध्य सीरिया के होम्स प्रांत में सैन्यअड्डे पर 59 टॉमहॉक मिसाइलें दागीं थीं। सीरिया में हुए रासायनिक हमलों में 70 लोगों की मौत हो गई थी।

सीरिया सरकार ने रासायनिक हमले के आरोप से इनकार करते हुए कहा कि इस तरह के हमले करने की कोई जरूरत नहीं थी क्योंकि सीरियाई सेना आईएस के कब्जे वाले क्षेत्रों को जीत रही थी।

=>
=>
loading...