Top Newsमुख्य समाचार

अनंतनाग लोकसभा सीट पर उपचुनाव रद्द

निर्वाचन आयोग, ईवीएम में कथित छेड़छाड़ के आरोप, 12 मई को सर्वदलीय बैठकelection-commission

नई दिल्ली| निर्वाचन आयोग (ईसी) ने सोमवार रात को जम्मू एवं कश्मीर के अनंतनाग जिले में लोकसभा उपचुनाव रद्द कर दिए। यह उपचुनाव 25 मई को होना था।

अनंतनाग लोकसभा सीट, उपचुनाव रद्द

निर्वाचन आयोग के अधिकारियों के मुताबिक, आयोग की चुनाव समिति ने आधीरात को एक अधिसूचना जारी कर 25 मई को होने वाला उपचुनाव रद्द करने का फैसला किया। सूत्रों के मुताबिक, निर्वाचन आयोग ने उपचुनाव के लिए अर्धसैनिक बलों की लगभग 740 कंपनियों की तैनाती की मांग की थी।

हालांकि, गृह मंत्रालय ने कहा था कि वह अर्धसैनिक बलों की सिर्फ 300 कंपनियां ही मुहैया करा सकता है। एक कंपनी में आमतौर पर लगभग 100 जवान होते हैं। राज्य सरकार ने इससे पहले घाटी में कानून एवं व्यवस्था के मद्देनजर उपचुनाव रद्द करने की मांग की थी।

=>
=>
loading...