International

बांग्लादेश : तूफान ने 7 की जान ली

बांग्लादेश, तूफान ने 7 की जान लीbangladesh-cyclone

ढाका| बांग्लादेश के कुछ हिस्सों में आए तूफान से सात लोगों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि सोमवार रात आए तूफान से राजशाही जिले में चार और नवाबगंज में तीन लोग मारे गए।

बांग्लादेश, तूफान ने 7 की जान ली
bangladesh-cyclone

अधिकारियों ने कहा कि हजारों पेड़ उखड़ गए, टिन की छत वाले घर और मिट्टी के घर तबाह हो गए। इसके अलावा, सड़क और रेल संपर्क भी प्रभावित हुए हैं। उल्लेखनीय है कि बांग्लादेश चार माह के मानसून से पहले मार्च से मध्य मई तक गंभीर तूफान से प्रभावित रहेगा।

=>
=>
loading...