Business

शेयर बाजारों में मामूली बढ़त, सेंसेक्स 3 अंक ऊपर

मुंबई| देश के शेयर बाजार तीन दिनों की छुट्टी बाद मंगलवार सुबह खुले और तमाम उतार-चढ़ाव के बाद शाम को लगभग पिछले ही स्तर पर बंद हुए। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 2.78 अंकों की बढ़त के साथ 29,921.18 पर और निफ्टी 9.75 अंकों की तेजी के साथ 9,313.80 पर बंद हुआ। बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 103.09 अंकों की बढ़त के साथ 30021.49 पर खुला और 2.78 अंकों या 0.01 फीसदी की तेजी के साथ 29,921.18 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 30069.24 के ऊपरी और 29804.12 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। ल्यूपिन (2.49 फीसदी), भारती एयरटेल (2.00 फीसदी), रिलायंस (1.71 फीसदी), सनफार्मा (1.59 फीसदी) और एनटीपीसी (1.40 फीसदी) के शेयरों में सर्वाधिक गिरावट रही।

सेंसेक्स के तेजी वाले शेयरों में ओएनजीसी (3.14 फीसदी), एचडीएफसी (2.99 फीसदी), मारुति (2.76 फीसदी), गेल (1.46 फीसदी) और बजाज ऑटो (1.28 फीसदी) प्रमुख रहे। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में हालांकि अधिक तेजी देखने को मिली। मिडकैप सूचकांक 56.89 अंकों की तेजी के साथ 14855.34 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 48.29 अंकों की तेजी के साथ 15420.80 पर बंद हुआ।

वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 35.8 अंकों की बढ़त के साथ 9,339.85 पर खुला और 9.75 अंकों या 0.10 फीसदी की तेजी के साथ 9,313.80 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 9,352.55 के ऊपरी और 9,269.90 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 सेक्टरों में से 10 सेक्टरों में गिरावट दर्ज की गई। सर्वाधिक गिरावट वाले सेक्टरों में दूरसंचार (1.22 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (0.78 फीसदी), धातु (0.57 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (0.56 फीसदी) और बिजली (0.50 फीसदी) रहे।

बीएसई के तेजी वाले शेयरों में -रियल्टी (1.99 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (1.21 फीसदी), तेल एवं गैस (1.05 फीसदी) और उपभोक्ता गैर अनिवार्य वस्तुएं एवं सेवाएं (0.82 फीसदी) प्रमुख रहे। बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1,350 शेयरों में तेजी रही, 1,520 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई, जबकि 180 शेयरों के दाम अपरिवर्तित रहे।

=>
=>
loading...
Dileep Kumar
the authorDileep Kumar