Sports

बेंगलुरू 10के खिताब को बचाने उतरेंगे मोसिनेट गेरेमेउ

इथियोपिया के मोसिनेट गेरेमेउ, टीसीएस वर्ल्ड बेंगलूरू 10के 2017 रेस, खिताबी हैट्रिक की कोशिशMosinet Geremew

गेरेमेउ को चुनौती देने वाले प्रमुख एथलीट हैं कोमोन लियोनार्ड

बेंगलुरू| इथियोपिया के मोसिनेट गेरेमेउ 21 मई को होने वाले टीसीएस वर्ल्ड बेंगलूरू 10के 2017 रेस में खिताबी हैट्रिक की कोशिश करेंगे। बीते महीने चीन में अयोजित यांगझोउ इंटरनेशनल हा मैराथन में गेरेमेउ ने 60.56 मिनट के समय के साथ पहला स्थान हासिल किाय था।

इथियोपिया के मोसिनेट गेरेमेउ, टीसीएस वर्ल्ड बेंगलूरू 10के 2017 रेस, खिताबी हैट्रिक की कोशिश
Mosinet Geremew

बेंगलुरू में इस साल मोसिनेट को चुनौती देने वाले इलटी एथलीटों में केन्या के कोमोन लियोनार्ड प्रमुख हैं। कोमोन ने 2010 में डच शहर उट्रेच में 10के रेस में 26.44 मिनट का समय निकाला था और वह इस समय अच्छी लय में दिख रहे हैं।

यह भी पढ़ें- अजलान शाह : मलेशिया से मिली हार, भारत खिताब की दौड़ से बाहर

गेरेमेउ को चुनौती देने वाले धावकों में न्यूजीलैंड के जेन रोबर्टसन और इथियोपिया के ही बिरहानू लेगेसी शामिल हैं। जेन ने रियो ओलम्पिक में 10के रेस के फाइनल में जगह बनाई थी और बीते साल अक्टूबर में बर्लिन में साल का सबसे तेज समय निकालते हुए खिताब जीता था।

=>
=>
loading...