Jobs & Career

दसवीं पास के लिए भारतीय नौसेना को Join करने का Chance

भारतीय नौसेना, दसवीं पास युवाओं, सेलर (म्यूजिशियन) पद के लिए आवेदनindian navy

नई दिल्ली। भारतीय नौसेना ने दसवीं पास युवाओं से सेलर (म्यूजिशियन) पद के लिए आवेदन मंगाए हैं। फिलहाल पदों की संख्या घोषित नहीं की गई है। इन पदों के लिए केवल अविवाहित पुरुष अभ्यर्थी ही आवेदन के योग्य हैं।

भारतीय नौसेना, दसवीं पास युवाओं, सेलर (म्यूजिशियन) पद के लिए आवेदन
indian navy

इच्छुक और योग्य अभ्यर्थियों को इन पदों के लिए साधारण डाक से आवेदन भेजना होगा। आवेदन प्राप्त होने की अंतिम तारीख 19 मई 2017 है। पद, योग्यता, चयन और आवेदन से संबंधित अन्य सभी जानकारियां विस्तार से पढ़ने के लिए नीचे देखें :

यह भी पढ़ें- NEET 2017 में बिना आधार के NO ENTRY, साड़ी-बुर्का बैन

योग्यता

  • मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से दसवीं की परीक्षा पास की हो।
  • किसी भारतीय या विदेश वाद्ययंत्र के साथ प्रस्तुति देने में कुशलता हो। संगीत के सैद्धांतिक पक्षों की भी जानकारी हो।
  • स्ट्रिंग, की-बोर्ड, वुडविंड, ब्रास और पर्कशन इंस्ट्रूमेंट में से किसी में दक्षता हो।

आयु सीमा : आवेदक का जन्म 1 अक्टूबर 1996 से 30 सितंबर 2000 के बीच हुआ हो। आयु की गणना में दोनों तारीखें शामिल होंगी।

वेतनमान : 5200 से 20200 रुपये। ग्रेड पे 2000 रुपये होगा। साथ अन्य भत्ते भी मिलेंगे। ट्रेनिंग के दौरान हर महीने 5700 रुपये स्टाइपेंड दिया जाएगा।

न्यूनतम शारीरिक मानदंड

कद : 157 सेंटीमीटर

वजन : कद के अनुपात में हो।

सीना : कद के अनुपात में हो। फुलाने पर सीने की माप मूल आकार से पांच सेंटीमीटर अधिक हो।

दृष्टि क्षमता : बिना चश्मे के दोनों आंखों की दृष्टि क्षमता 6/60 हो। चश्मे के साथ एक आंख की दृष्टि क्षमता 6/9 और दूसरी आंख की 6/24 हो।

चयन प्रक्रिया

  • म्यूजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट, फिजिकल फिटनेस टेस्ट (पीएफटी) और मेडिकल परीक्षण के आधार पर होगा।
  • पीएफटी में 1.6 किलोमीटर की दौड़ को सात मिनट में पूरा करना होगा। इसके अलावा 20 उठक-बैठक और 10 पुश-अप्स करने होंगे।

प्रशिक्षण कार्यक्रम

  • चयनित उम्मीदवारों को शुरुआती प्रशिक्षण के लिए भारतीय नौसेना (आईएनएस) चिल्का (ओडिशा) भेजा जाएगा। इस कार्यक्रम की शुरुआत अक्टूबर 2017 में होगी। यहां 15 सप्ताह का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
  • इसके बाद उम्मीदवारों को विशेष प्रशिक्षण के लिए मुंबई भेजा जाएगा। यहां 26 सप्ताह का प्रशिक्षण होगा।

आवेदन शुल्क : इस पद के लिए उम्मीदवारों को किसी तरह का कोई शुल्क नहीं देना होगा।

आवेदन प्रक्रिया

  • वेबसाइट  joinindiannavy.gov.in  पर लॉगइन करें। यहां होमपेज पर आपको ‘करंट इवेंट्स’ सेक्शन दिखाइ देगा। इस पर क्लिक करें। अब ‘व्यू मोर’ लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद नया वेबपेज खुल जाएगा। यहां आपको ‘एंट्री ओपन फॉर मेट्रिक्यूलेट रिक्रूट (म्यूजिशियन) सेलर 02/2017 बैच’ लिंक नजर आएगा। इस पर क्लिक करें।
  • अब उपलब्ध वेबपेज पर ‘एंट्री ओपन फॉर मेट्रिक्यूलेट रिक्रूट (म्यूजिशियन) सेलर 02/2017 बैच’ शीर्षक के नीचे देखें। यहां दो लिंक दिए गए हैं।
  • पहले ‘क्लिक हियर फॉर एडवर्टाइजमेंट’ लिंक पर क्लिक करें। ऐसा करने पर पद से संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा।
  • इस विज्ञापन में दी गई सभी जानकारियां ध्यान से पढ़ लें। साथ ही अपनी योग्यता और आयु भी जांच लें।
  • इसके बाद शीर्षक के नीचे आपको दूसरा लिंक ‘क्लिक हियर टू डाउनलोड द एप्लीकेशन फॉर्म’ नजर आएगा। इस पर क्लिक करें।
  • इस तरह आवेदन फॉर्म डाउनलोड हो जाएगा। इसका ए4 साइज के पेपर पर प्रिंटआउट निकाल लें।
  • अब इसमें मांगी गई सभी जानकारियां सावधानी से दर्ज करें। साथ ही दाईं तरफ अपनी पासपोर्ट साइज की रंगीन फोटो चिपकाएं। फॉर्म में एप्लीकेशन नंबर, ई-मेल आईडी और फोन नंबर अवश्य लिखें।
  • भरे हुए आवेदन फॉर्म को जरूरी दस्तावेजों की फोटोकॉपी के साथ साधारण डाक से तय पते पर भेज दें।
  • लिफाफे के ऊपर एमआर (म्यूजिशियन), चयनित सेंटर का नाम और 10वीं के अंक प्रतिशत अवश्य लिखें।

आवेदन फॉर्म के साथ यह भी भेजें

  • पासपोर्ट साइज की एक रंगीन फोटो (फोटो के पीछे नाम और सिग्नेचर हो)
  • दसवीं की मार्कशीट की फोटोकॉपी
  • दसवीं के प्रमाणपत्र की फोटोकॉपी
  • एनसीसी/ स्पोर्ट्स के प्रमाणपत्र की फोटोकॉपी (यदि हो)
  • निवास प्रमाणपत्र की फोटोकॉपी
  • अपना पता लिखा हुआ 22x 10 सेंटीमीटर आकार का एक लिफाफा। इस पर 10 रुपये की डाक टिकट भी होनी चाहिए।

यहां भेजें आवेदन फॉर्म : द कमांडिंग ऑफिसर, (फॉर डायरेक्टर ऑफ म्यूजिक) आईएनएस कुंजली, कोलाबा, मुंबई – 400005

डाक से आवेदन फॉर्म स्वीकार किए जाएंगे

19 मई 2017 तक

=>
=>
loading...