Regional

कोलकाता में तेज रफ्तार कार ने जवान को कुचला

2015_9$largeimg205_Sep_2015_155118360कोलकाता | गणतंत्र दिवस की परेड के लिए अभ्यास कर रहे भारतीय वायुसेना के जवानों के एक प्रशिक्षक की यहां बुधवार को एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से मौत हो गई। दुर्घटना रेड रोड पर हुई, जहां गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल चल रही थी। रक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा, “कॉर्परल अभिमन्यु गौड़ परेड का नेतृत्व कर रहे थे। उसी दौरान एक तेज रफ्तार ऑडी कार सुरक्षा नाके को तोड़ते हुए अभ्यास क्षेत्र में जा घुसी और उन्हें टक्कर मार दी। गौड़ को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।”

हादसे के बाद आरोपी कार चालक घटनास्थल से फरार हो गया। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है और इसके मालिक का पता लगाने की कोशिश कर रही है। शहर के पुलिस आयुक्त सुराजीत कर पुरकायस्थ ने कहा, “कार चालक की धरपकड़ के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। हम इस बात की जांच कर रहे हैं कि कार सुरक्षा नाके को तोड़ते हुए अभ्यास क्षेत्र में कैसे जा घुसी?”

=>
=>
loading...