NationalScience & Tech.Top News

तेजस ने बीवीआर मिसाइल का सफल परीक्षण किया

स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस, डर्बी मिसाइल का सफल परीक्षण, बेयांड विजुअल रेंज (बीवीआर) मिसाइलbvr missiles of tejas

लड़ाकू विमान तेजस के जरिए दागी जाएगी यह मिसाइल

नई दिल्ली| स्वदेशी हल्के लड़ाकू विमान तेजस ने डर्बी मिसाइल के जरिए लक्ष्य को नष्ट कर हवा से हवा में मार करने वाली अपनी बेयांड विजुअल रेंज (बीवीआर) मिसाइल दागने की क्षमता का सफलतापूर्वक प्रदर्शन किया।

स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस, डर्बी मिसाइल का सफल परीक्षण, बेयांड विजुअल रेंज (बीवीआर) मिसाइल
bvr missiles of tejas

हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल ने राडार निर्देशित मोड में चांदीपुर के अंतरिम परीक्षण केंद्र (आईटीआर) में एक मैनोयूरेबल एरियल लक्ष्य पर सटीक निशाना लगाया। आईटीआर के सेंसर ने लक्ष्य और मिसाइल का पता लगाया।

यह भी पढ़ें- पाक ने भारत विरोधी हमले नहीं रोके तो संबंध बिगड़ेंगे : अमेरिका

इस परीक्षण का उद्देश्य तेजस पर मौजूद प्रणालियों के साथ डर्बी को जोड़े जाने का आकलन करना और इसके प्रदर्शन का सत्यापन करना था। इन प्रणालियों में एवियोनिक्स, अग्नि नियंत्रण राडार, लांचर और मिसाइल हथियार आपूर्ति प्रणाली शामिल है।

बयान में कहा गया है कि सुरक्षित तरीके से अलग होने के बाद राडार द्वारा पकड़े गए लक्ष्य की दिशा में मिसाइल को निर्देशित किया गया।इस त्रुटिरहित परीक्षण में सभी प्रणालियों ने संतोषजनक प्रदर्शन किया और मिसाइल ने लक्ष्य पर सीधा निशाना साधा और उसे पूरी तरह नष्ट कर दिया।

=>
=>
loading...