Uttar Pradesh

जय गुरुदेव मेले के लिए मथुरा-कासगंज के बीच स्पेशल ट्रेन

जय गुरुदेव मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़, मथुरा-कासगंज के बीच स्पेशल ट्रेनjai guru dev

जय गुरुदेव मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ की संभावना

लखनऊ। मथुरा में जय गुरुदेव मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे कासगंज-मथुरा-कासगंज मेला स्पेशल ट्रेन चला रहा है। मेला मंगलवार को शुरु हुआ और यह 23 मई तक चलेगा। ट्रेन का संचालन भी इसी अवधि के दौरान होगा।

जय गुरुदेव मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़, मथुरा-कासगंज के बीच स्पेशल ट्रेन
jai guru dev

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) संजय यादव ने बताया कि रेल प्रशासन ने मथुरा में चल रहे जय गुरुदेव मेले के अवसर पर श्रद्धालुओं की भीड़ को ध्यान में रखकर कासगंज-मथुरा-कासगंज मेला स्पेशल ट्रेन का संचालन 16 से 23 मई तक करने का निर्णय लिया है।

यह भी पढ़ें- बैलगाड़ी व ई-रिक्शा से विधानसभा पहुंचे विधायक

05316 मथुरा-कासगंज मेला स्पेशल ट्रेन मथुरा से 15.20 बजे छूटकर कासगंज 18.05 बजे पहुंचेगी। 05315 कासगंज-मथुरा मेला स्पेशल ट्रेन कासगंज से 18.35 बजे प्रस्थान कर मथुरा 20.55 बजे पहुंचेगी। यात्रा के दौरान मेला स्पेशल ट्रेन सिकंदरा राव, हाथरस रोड, हाथरस सिटी एवं मथुरा कैंट स्टेशनों पर रुकेगी।

=>
=>
loading...