Uttar Pradeshमुख्य समाचार

यूपी बोर्ड परीक्षा 2017: 9 जून को आ रहा रिज़ल्ट

यूपी बोर्ड परीक्षा 2017, 10वीं और 12वीं का रिज़ल्ट, UP board exam result 2017, UP board high school result 2017, UP board 12 th class result 2017, up board 10 th class result 2017

लखनऊ। यूपी में हाई स्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के नतीजे 9 जून को लगभग दोपहर 12 बजे तक घोषित किए जाएंगे। माध्यमिक शिक्षा निदेशक अमरनाथ वर्मा ने बताया कि परिणाम

घोषित होने के 15 दिनों के अंदर ही मार्कशीट और सर्टीफिकेट को विद्यालयों तक पहुंच दिया जाएगा जिससे विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रवेश लेने में कोई परेशानी न हो।यूपी बोर्ड परीक्षा 2017, 10वीं और 12वीं का रिज़ल्ट, UP board exam result 2017, UP board high school result 2017, UP board 12 th class result 2017, up board 10 th class result 2017अमरनाथ वर्मा के मुताबिक इस बार 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों की उत्तर पुस्तिकाओं का दोबारा मूल्यांकन करवाया गया है। इसके साथ ही कई जिलों के संदिग्ध परीक्षा केंद्रों की उत्तर पुस्तिकाओं की अलग से जांच करवाई गई है।

उन्होंने बताया कि इस बार दो हजार से ज्यादा नकलची पकड़े गए हैं। परीक्षा के दौरान 600 से ज्यादा स्कूलों को ब्लैक लिस्टेड भी कर दिया गया था। हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन प्रदेश के 257 केंद्रों पर 27 अप्रैल से शुरू होकर 15 दिनों में पूरा हो गया।

5466531 परीक्षार्थियों ने दी बोर्ड परीक्षा

इस साल 10वीं में 3404715 और 12वीं में 2656319 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे। इनमें से 10वीं के 389658 और 12वीं के 204845 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा बीच में ही छोड़ दी थी। इस तरह 5466531 परीक्षार्थियों को उनके रिजल्ट का इंतजार है।

हाईस्कूल की परीक्षाओं का आयोजन 16 मार्च से लेकर 1 अप्रैल के बीच किया गया था और वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षा 16 मार्च से लेकर 21 अप्रैल के बीच रखी गई थी। 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा देने वाले परीक्षार्थी http://results.gov.in/ या http://upresults.nic.in/ पर जाकर अपना रिज़ल्ट चेक कर सकते हैं।

=>
=>
loading...
ashish bindelkar