Gadgets

अपने नए लुक के साथ कुछ ऐसा दिखेगा यूट्यूब

यूट्यूब, एंड्रॉएड ऐप, यूट्यूब फ़ीचर, यूट्यूब डिजाइन

एक साल से चल रही यूट्यूब की नई डिज़ाइन टेस्टिंग का काम हुआ पूरा

लखनऊ। एंड्रॉएड यूजर्स को अब यूट्यूब कुछ नए अंदाज में देखने को मिलेगा। कंपनी भी इस बात का दावा कर रही है कि एप की इस नई डिज़ाइनिंग के जरिए अब यूट्यूब एंड्रॉएड ऐप को आसानी से एक्सेस कर सकेगा। लगभग एक साल से यूट्यूब इस डिजाइन की टेस्टिंग पर काम कर रहा था।यूट्यूब, एंड्रॉएड ऐप, यूट्यूब फ़ीचर, यूट्यूब डिजाइनइस नई डिज़ाइनिंग की खासियत यह है कि अब एप आपको ये भी याद दिलाएगा कि आपने कौन-सा टैब कब छोड़ा है। इसके साथ ही नेविगेशन बार की लोकेशन बदली गई है। अब यूट्यूब एंड्रॉएड ऐप में नेविगेशन बार, जिसमें होम, ट्रेडिंग, सब्सक्रिप्शन और लाइब्रेरी मौजूद हैं, स्क्रीन के नीचे की तरफ कर दिया गया है।

अकाउंट और लाइब्रेरी सेक्शन को भी अलग-अलग कर दिया गया है। इस तरह यूज़र्स को अब लाइक, अपलोड, फेवरेट और प्लेलिस्ट लाइब्रेरी मिलेगी। आप को बता दें कि अकाउंट सेक्शन पर जाने के लिए दाईं तरफ, सबसे ऊपर यूज़र का प्रोफाइल आइकन मौजूद रहेगा।

यहां नोटिफिकेशन, माई चैनल, सेटिंग्स और कई ऑप्शन मौजूद रहेंगे। वहीं लाइब्रेरी में हिस्ट्री, माइ वीडियोज़, वॉच लेटर, ऑफलाइन वीडियो और लाइक्ड वीडियोज़ का भी ऑप्शन में दिया गया है।

=>
=>
loading...
Sudha Pal
the authorSudha Pal