Entertainment

17 साल बाद एक बार फिर दिखेगी फिल्म ‘ताल’ की जोड़ी

फिल्म ताल, फिल्म हमारा दिल आपके पास है, राकेश ओमप्रकाश मेहरा, अतुल जरेकर, फैनी खान

फिल्म ‘ताल’ के बाद ‘फैनी खान’ में एक साथ फिर दिखेंगे ऐश्वर्या और अनिल कपूर

लखनऊ। ‘हमारा दिल आपके पास है’ और ‘ताल’ में एक साथ काम कर चुके ऐश्वर्या राय बच्चन और अनिल कपूर एक बार फिर एक साथ बॉलीवुड के सुनहरे पर्दे पर नज़र आने वाले हैं।फिल्म ताल, फिल्म हमारा दिल आपके पास है, राकेश ओमप्रकाश मेहरा, अतुल जरेकर, फैनी खान

प्रोड्यूसर राकेश ओमप्रकाश मेहरा और डायरेक्टर अतुल जरेकर के निर्देशन में बनने जा रही फिल्म ‘फैनी खान’ में दोनों 17 साल बाद नज़र आएंगे।ये फिल्म इंग्लिश फिल्म ‘एवरिबडीज़ फेमस’ का रिमेक है। वैसे अनिल कपूर ने पिछले साल ही ट्वीट कर इसकी घोषणा की थी और इससे जुड़ी कुछ तस्वीरें डाली थीं।

ये फिल्म एक म्यूजिकल कॉमेडी फिल्म होगी जिसमें अनिल पिता की भूमिका में होंगे। वहीं ऐश्वर्या के रोल के बारे में अभी खुलासा नहीं हुआ है। राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने बताया कि इस साल के आखिरी तक फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी।

रकुछ समय पहले खबरें आ रहीं थीं कि ऐश्वर्या मणिरत्नम की फिल्म करने जा रही हैं लेकिन अब इन खबरों पर विराम लग गया है। ऐश्वर्या और अभिषेक को अनुराग कश्यप की फिल्म ‘गुलाब जामुन’ भी ऑफर हुई थी लेकिन शायद उन्हें फिल्म की स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई थी और उन्होंने मना कर दी थी।

=>
=>
loading...
Sudha Pal
the authorSudha Pal