Regionalमुख्य समाचार

इस नए आदेश के बाद हरीश रावत की 4000 घोषणाएं हो सकती हैं ख़ाक

हरीश रावत, प्रकाश पंत, हरीश रावत की घोषणाएं, उत्तराखंड वित्त मंत्री का आदेश

 

ढाई साल में हरीश रावत की 4000 घोषणाओं का क्या हुआ?

लखनऊ। उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने यूं तो अपने ढाई साल के कार्यकाल में राज्य के लिए लगभग चार हजार घोषणाएं कर डालीं लेकिन अब उनका
क्या होगा? राज्य के वित्त मंत्री प्रकाश पंत के आदेश के बाद उनकी योजनाओं का पहाड़ धराशाही होता नज़र आ रहा है।हरीश रावत, प्रकाश पंत, हरीश रावत की घोषणाएं, उत्तराखंड वित्त मंत्री का आदेशदरअसल, प्रकाश पंत ने साफ तौर पर यह आदेश जारी कर दिया है कि अब केवल उन्हीं घोषणाओं को ही आगे पैसा दिया जाएगा, जो कम से कम आधी पूरी हो
चुकी हैं। इस तरह इस बात की आशंका जताई जा रही है कि बड़ी संख्या में उनकी घोषणाएं रद्द की जा सकती हैं।

बताया जा रहा है कि हरीश रावत ने इनमें से अबतक केवल 1500 घोषणाओं को ही अंजाम दिया है। राज्य पर भारी कर्ज के बावजूद घोषणाएं करने में हरीश रावत
का अपना रिकॉर्ड है।

वैसे तो चुनाव के दौरान हरीश रावत अपनी ज्यादातर घोषणाओं के पूरा होने का दावा करते रहे, लेकिन त्रिवेंद्र रावत सरकार ने जब इन घोषणाओं की समीक्षा शुरू
की तो बड़ी तादाद में ये घोषणाएं खोखली साबित हुईं।

इसलिए राज्य की अर्थव्यवस्था में सुधार लाने के लिए पंत ने इसके लिए लिखित आदेश भी जारी कर दिए हैं।

=>
=>
loading...
Sudha Pal
the authorSudha Pal