NationalTop News

जब बिन बुलाए मेहमान बने माल्‍या, तो कुछ इस तरह पेश आई टीम इंडिया

, भारत और पाकिस्तान मैच विराट कोहली फाउंडेशन के चैरिटी डिनर , विजय माल्‍या, आईपीएल टीम, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू

विराट कोहली फाउंडेशन के चैरिटी डिनर में बिन बुलाए मेहमान बने विजय माल्‍या

 

लंदन। बैंक लोन जमा न करने वाले भगौड़े विजय माल्या जब इंग्लैंड में विराट कोहली फाउंडेशन के चैरिटी डिनर पर पहुंचकर सबको हैरान कर दिया। हालांकि भारतीय टीम के किसी भी सदस्य ने उनसे मिलने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई।
, भारत और पाकिस्तान मैच विराट कोहली फाउंडेशन के चैरिटी डिनर , विजय माल्‍या, आईपीएल टीम, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरूकप्तान के साथ पूरी टीम ने उनसे दूरी बनाए रखी। इतना ही नहीं, माल्या की मौजूदगी की वजह से टीम किसी तरह का विवाद नहीं चाहती थी इसलिए कार्यक्रम के खत्म होने से पहले ही वहीं से रवाना हो गई। इससे पहले भी माल्या ने एजबेस्टन में रविवार को भारत और पाकिस्तान का मैच स्टेडियम में देखा था।

वहीं भारत सरकार 9000 करोड़ रुपये के कथित बकाया लोन की वसूली के लिए इंग्लैंड से माल्या के प्रत्यर्पण की कोशिश में है। माल्या आईपीएल टीम रायल चैलेंजर्स बेंगलुरू के मालिक थे जिसके कप्तान विराट कोहली हैं। बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया कि माल्या की मौजूदगी के कारण कोहली और भारतीय
टीम असहज हो गई थी।

सूत्र के मुताबिक विराट या उनके फाउंडेशन ने माल्या को वहां नहीं बुलाया था। ऐसा होता है कि चैरिटी डिनर में किसी ने अगर टेबल बुक की है तो वह अपने
मेहमानों को बुला सकता है, शायद उनकी मौजूदगी की यही एक वजह हो सकती है।

=>
=>
loading...
Sudha Pal
the authorSudha Pal