Entertainment

‘मेरी बेटी सनी लियोनी बनना चाहती है’

सनी लियोनी को लेकर विवादित ट्वीट, 'मेरी बेटी सनी लियोनी बनना चाहती है', रामगोपाल वर्मा की शार्ट फिल्म'मेरी बेटी सनी लियोनी बनना चाहती है'

‘मेरी बेटी सनी लियोनी बनना चाहती है’ रामगोपाल वर्मा की शार्ट फिल्‍म

मुंबई। नहीं, नहीं आप गलत न समझें यह किसी की बेटी की ख्वाहिश नहीं है बल्कि यह उस शार्ट फिल्‍म का नाम (‘मेरी बेटी सनी लियोनी बनना चाहती है’) है जिसे मशहूर व विवादित निर्देशक रामगोपाल वर्मा ने बनाई है।

सनी लियोनी को लेकर विवादित ट्वीट, 'मेरी बेटी सनी लियोनी बनना चाहती है', रामगोपाल वर्मा की शार्ट फिल्म
‘मेरी बेटी सनी लियोनी बनना चाहती है’

फिल्म ‘सरकार 3’ के बाद डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने अपनी शॉर्ट फिल्म ‘मेरी बेटी सनी लियोनी बनना चाहती है’ रिलीज की। रामू की यह फिल्म एक ऐसी लड़की पर आधारित है जो पॉर्न स्टार बनना चाहती है और इसलिए उसे अपने पैरंट्स को मनाना पड़ता है।

सनी लियोनी को लेकर विवादित ट्वीट, 'मेरी बेटी सनी लियोनी बनना चाहती है', रामगोपाल वर्मा की शार्ट फिल्म
sunny-leone

यह भी पढ़ें- ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ फिल्म के लिए अक्षय का ये अनोखा प्रमोशन

यूट्यूब पर अवेलेबल यह फिल्म भारतीय समाज को असहज करने वाले कई सवाल उठाती है। फिल्म देख चुके कई लोगों ने इस फिल्म की तारीफ की है, तो वहीं कई लोगों ने इसे शर्मसार करने वाला भी बताया है।

फिल्म में पॉर्नस्टार बनने की चाहत रखने वाली लड़की को जब माता-पिता के विरोध का सामना करना पड़ता है, तो वह सनी लियोनी का उदाहरण देती है और अपने पैरंट्स के तमाम सवालों के जवाब भी देती है।

सनी लियोनी को लेकर विवादित ट्वीट, 'मेरी बेटी सनी लियोनी बनना चाहती है', रामगोपाल वर्मा की शार्ट फिल्म
sunny leone

फिल्म में बंद कमरे के अंदर माता-पिता और उसकी बेटी के बीच की बातचीत को दिखाया गया है। रामगोपाल वर्मा का नाम सनी लियोनी के साथ इससे पहले तब जुड़ा था जब उन्होंने सोशल मीडिया पर सनी के नाम के साथ एक ट्वीट किया था।

राम गोपाल वर्मा ने महिला दिवस के मौके पर ट्वीट किया था कि वह चाहते हैं कि सभी महिलाएं अपने पतियों को उसी प्रकार सुख दें जैसे सनी लियोनी दे रही हैं।

आपको बता दें कि हमेशा से अपने ट्वीट की वजह से चर्चा में रहने वाले रामू ने इसके बाद ट्विटर छोड़ दिया था। इससे विदाई लेते हुए उन्होंने कहा था कि मेरा प्लेजेंटली अनप्लेजेंट सरप्राइज, मैं ट्विटर से बाहर जा रहा हूं।

=>
=>
loading...