Business

थोक महंगाई दर नकारात्मक 0.73 प्रतिशत

wpiनई दिल्ली | देश में दिसंबर महीने के थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) पर आधारित महंगाई दर नकारात्मक 0.73 प्रतिशत रही, जबकि नवंबर में यह दर नकारात्मक 1.99 प्रतिशत थी। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी थोक मूल्य सूचकांक के आंकड़ों के मुताबिक, दालों, सब्जियों विशेष रूप से प्याज की कीमतों में उछाल जारी है। दिसंबर में वार्षिक खाद्य महंगाई दर 8.17 प्रतिशत रही है, जबकि ईंधन और उत्पादित वस्तुओं की दर नकारात्मक बनी हुई है। ईंधन की दर नकारात्मक 9.15 प्रतिशत और उत्पादित वस्तुओं की दर नकारात्मक 1.36 प्रतिशत है।

=>
=>
loading...