National

जून के आखिरी तक अमेरिका कर सकता है मोदी की मेज़बानी

मोदी की पहली अमेरिकी यात्रा, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, हीदर नौअर्ट, ट्रंप और मोदी की मुलाकात

 

ट्रंप के प्रशासन के दौरान पीएम मोदी कर सकते हैं अपनी पहली अमेरिकी यात्रा

लखनऊ। इस समय अमेरिका में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। इस बात की संभावना जताई जा रही है कि जून महीने तक प्रधानमंत्री और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात हो सकती है।मोदी की पहली अमेरिकी यात्रा, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, हीदर नौअर्ट, ट्रंप और मोदी की मुलाकातनरेंद्र मोदी और ट्रंप की मुलाकात व्हॉइट हाउस में हो सकती है। अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने ये सूचना दी है कि अमेरिका में मोदी की मेज़बानी करने का इंतजार कर रहा है। वहीं विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हीदर नौअर्ट ने भी अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन के दौरान संवाददाताओं से कहा कि वो भारतीय प्रधानमंत्री से मिलने के लिए उत्सुक हैं।

आपको बता दें कि मोदी ट्रंप के निमंत्रण पर व्हॉइट हाउस की एक बैठक में हिस्सा लेने के लिए जा सकते हैं। बैठक की तारीख़ की घोषणा अभी नहीं हुई है। ट्रंप के प्रशासन के दौरान यह पीएम मोदी की पहली अमेरिकी यात्रा होगी। डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद मोदी का अमेरिका में यह पहला दौरा होगा ।

=>
=>
loading...
Sudha Pal
the authorSudha Pal