RegionalTop News

बद्रीनाथ में तीर्थयात्रियों का हेलिकॉप्टर क्रैश, यात्री सुरक्षित

हेलिकॉप्टर क्रैश, बद्रीनाथ, हरिद्वार, उत्तराखंड न्यूज़

बद्रीनाथ हेलिकॉप्टर क्रैश में इंजीनियर की मौत, पायलट और यात्री सुरक्षित

उत्तराखंड। बद्रीनाथ से हरिद्वार के लिए रवाना हुए तीर्थयात्रियों का हेलिकॉप्टर दुघर्टनाग्रस्त हो गया है। आज सुबह लगभग 7:40 पर ये हादसा हुआ। क्रैश के दौरान चीफ इंजीनियर की मौत हो गई जबकि हैलिकॉपटर के दोनों पायलट को सामान्य चोटें आई हैं और 5 यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं।हेलिकॉप्टर क्रैश, बद्रीनाथ, हरिद्वार, उत्तराखंड न्यूज़बताया जा रहा है कि हेलिकॉप्टर ने उड़ान भरने के दौरान ही अपना संतुलन खो दिया था। चीफ इंजीनियर विक्रम लांबा हेलिकॉप्टर से जान बचाने के लिए बाहर निकल रहे थे तभी हेलिकॉप्टर के पंखे से उनके शरीर के कई टुकड़े हो गए। इससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

तीर्थयात्री बद्रीनाथ से दर्शन करने के बाद लौट रहे थे। ये सभी श्रद्धालु गुजरात के बड़ौदा जिले के रहने वाले हैं। फिलहाल, उत्तराखंड के प्रमुख सचिव एस. रामास्वामी ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। इस मामले की जांच का दायित्व जोशीमठ के एसडीएम को सौंपा गया है।इस दुर्घटना पर राज्य के सीएम त्रिवेंद्र रावत ने ट्विटर पर शोक जताया है।

=>
=>
loading...
Sudha Pal
the authorSudha Pal