Jobs & CareerTop News

हरियाणा के सर्वेश मेहतानी का जेईई में शीर्ष स्थान

जेईई का परीक्षाफल घोषित, हरियाणा के सर्वेश मेहतानी ने किया टॉपsarvesh mehtani jee topper

जेईई का परीक्षाफल घोषित

नई दिल्ली| हरियाणा के पंचकुला के रहने वाले सर्वेश मेहतानी ने इस साल संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई-एडवांस्ड) में शीर्ष स्थान हासिल किया है। देशभर के इंजीनियरिंग विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में प्रवेश के लिए आयोजित जेईई का परीक्षाफल रविवार को घोषित किया गया।

जेईई का परीक्षाफल घोषित, हरियाणा के सर्वेश मेहतानी ने किया टॉप
sarvesh mehtani jee topper

मेहतानी के बाद पुणे के अक्षत चुग और दिल्ली के अनन्य अग्रवाल ने आल इंडिया रैंक में क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया है। केरल के शाफिल महीन ने दक्षिण जोन में शीर्ष स्थान हासिल किया है।

यह भी पढ़ें- आईआईटी प्रवेश परीक्षा में सुपर-30 के सभी विद्यार्थी सफल

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मद्रास द्वारा जारी बयान के अनुसार, 21 मई को आयोजित जेईई (एडवांस्ड) परीक्षा में कुल 1,59,540 प्रतिभागी शामिल हुए थे, जिनमें 50,455 प्रतिभागियों ने सभी श्रेणियों की लिस्ट में जगह हासिल की है।

बयान के अनुसार, लिंग अनुपात के अनुसार 43,318 लड़कों ने जबकि 7,137 लड़कियों ने सफलता हासिल की है। सामान्य वर्ग के 23,390, पिछड़े वर्ग-एनसीएल के 9,043, अनुसूचित जाति के 13,312 और अनुसूचित जनजाति के 4,170 छात्र सफल हुए हैं। बयान के अनुसार, “अब यह प्रतिभागी विभिन्न आईआईटी संस्थानों में प्रवेश के लिए योग्य हैं।”

=>
=>
loading...