City Newsलखनऊ

व्हिसलब्लोवर एके जैन पर कार्यवाही का विरोध

आईएएस रेणुका कुमार व भवानी सिंह ने एकदूसरे पर लगाए हैं आरोप, दो आईएएस के बीच आरोप-प्रत्यारोप की न्यायिक जांच की मांग, एक्टिविस्ट डॉ नूतन ठाकुर की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांगnutan-thakur

लखनऊ। एक्टिविस्ट डॉ नूतन ठाकुर ने आगरा के अपर मुख्य वन संरक्षक एके जैन को व्हिसलब्लोवर बताते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं करने का अनुरोध किया है।

व्हिसलब्लोवर एके जैन पर कार्यवाही का विरोध, एक्टिविस्ट डॉ नूतन ठाकुर

मुख्यमंत्री को भेजे अपने पत्र में उन्होंने कहा है कि जैन ने आईएएस अफसर संजीव सरण के भ्रष्टाचार को सामने लाया और उनके विभिन्न गंभीर कदाचारों को सार्वजनिक किया।

यह भी पढ़ें- चंदौली एआरटीओ मामले में तीन आईएएस पर कार्यवाही की मांग

उन्होंने कहा कि जैन ने सरण के सम्बन्ध में जो तथ्य प्रस्तुत किये हैं वे मामूली नहीं हैं, बल्कि यह साबित करते हैं कि सरण ने अपने का दुरुपयोग करने में सभी मर्यादाओं को लाँघ कर कार्य किया।

नूतन ने कहा कि यदि संजीव सरण जैसे व्यक्ति के खिलाफ खड़े होने पर एके जैन को किसी भी प्रकार से दण्डित किया जायेगा तो इसके बहुत गलत सन्देश जायेंगे। उन्होंने सरण पर लगे आरोपों की जाँच कराये जाने और जैन की एक व्हिसलब्लोवर के रूप में पूरी सुरक्षा करने की मांग की।

 

 

=>
=>
loading...