Uttar Pradesh

यूपी सीएम आदित्यनाथ योगी ने किया दलितों के साथ बैठकर खाया खाना

आदित्यनाथ योगी , दलितों के साथ योगी, हरमनपुर गांव ,

आप जानने चाहेंगे सीएम योगी ने सहभोज में क्या खाया?

लखनऊ। गोरखपुर में एयरपोर्ट के टर्मिनल भवन के उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी कैंपियरगंज के हरमनपुर गांव पहुंचे। वहां पहुंचकर उन्होंने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने दलितों के साथ बैठकर सहभोज भी किया।आदित्यनाथ योगी , दलितों के साथ योगी, हरमनपुर गांव ,मंच पर उद्बोधन के बाद उन्होंने दलितों और अन्य गणमान्य लोगों के साथ बैठकर सहभोज किया। इस सहभोज में कुल 102 लोग शामिल थे, जिसमें 80 दलित परिवार के लोग और 23 बीजेपी और हिन्दू युवा वाहिनी के लोग सहभोज कार्यक्रम में शामिल रहे। इसके साथ ही उन्होंने बाब .साहब के योगदान का भी बखान किया।

खाने में मुख्यमंत्री ने चावल, दाल, दो तरह की सब्जी, पूड़ी और दही का रायता और मिष्ठान भी ग्रहण किया। उन्होंने मंच से प्रधानमंत्री मोदी के कार्यों की
जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि 3 साल में प्रधानमंत्री ने देश के विकास में जितने काम किे हैं उतना किसी ने नहीं किया।

=>
=>
loading...
Sudha Pal
the authorSudha Pal