Businessमुख्य समाचार

जुलाई से जीएसटी लागू करने पर उठ रहें सवाल

कश्मीर को छोड़कर सभी राज्यों में एसजीएसटी कानून पारित, जीएसटी, केंद्र सरकार , सुब्रमणियन स्वामी , अरुण जेटलीgst

1 जुलाई से जीएसटी लागू करने में आ सकती है अड़चन

नई दिल्ली। 1 जुलाई से लागू होने वाले जीएसटी के लिए केंद्र सरकार ने वैसे तो लगभग तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इसके बावजूद अभी भी कुछ कमी है जिसकी वजह से इसके लागू होने के तय समय पर सवाल खड़े हो रहें हैं।जीएसटी, केंद्र सरकार , सुब्रमणियन स्वामी , अरुण जेटलीदरअसल GST के लागू होने में केंद्र सरकार जरूरी कम्प्यूटर प्रोग्राम अभी तक तैयार नहीं कर पाई है। ऐसे में इसे तय समय पर ये लागू किया जाएगा, ऐसा कह पाना मुश्किल है। बीजेपी नेता सुब्रमणियन स्वामी ने कहा कि इन्फोसिस ने GST के लिए जरूरी कम्प्यूटर प्रोग्राम तैयार करने को लेकर असमर्थता जाहिर की है।

उन्होंने कहा कि यह सरकार के लिए एक बड़ी अड़चन है। इससे पहले उद्योग संगठन एसोचैम ने वित्त मंत्री अरुण जेटली को पत्र लिखकर अपील की थी कि इसके क्रियान्वयन को कुछ दिनों के लिए टाल दिया जाए।

उनके मुताबिक इस नई कर प्रणाली के लिए जरूरी होमवर्क अभी पूरा नहीं हुआ है। वहीं जरूरी आईटी नेटवर्क तैयार नहीं हुआ है, ऐसे में करदाताओं को GST से जुड़ने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

=>
=>
loading...
Sudha Pal
the authorSudha Pal