SportsTop News

भारतीय कोच के लिए विराट कोहली और BCCI की पसंद बने ये 5 दावेदार

भारतीय कोच, BCCI, विराट कोहली , अनिल कुंबले

कुंबले के बाद भारतीय कोच के लिए BCCI से सुर मिला रहे विराट कोहली

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कोच अनिल कुंबले के इस्तीफे के बाद अब BCCI की क्रिकेट सलाहकार समिति जल्द ही टीम के नये कोच की तैयारी कर रही है। कोच पद के दावेदार के लिए समिति के साथ टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी उनकी पसंद को मंजूरी दी।भारतीय कोच, BCCI, विराट कोहली , अनिल कुंबलेवैसे तो बोर्ड ने आवेदन पहले ही मांग लिए हैं, लेकिन एक बार फिर देखना बाकी है कि आवेदन को लेकर समिति लीक से हटकर फैसला लेगी या नहीं। पद के लिए आए 5 आवेदकों और प्रमुख दावेदारों को समिति के साथ कप्तान विराट कोहली ने पसंद किया है।

टीम इंडिया के कोच पद के लिए वीरेंद्र सहवाग, टॉम मूडी, लालचंद राजपूत, डोडा गणेश और रिचर्ड पायबस ने आवेदन किए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो कप्तन विराट कोहली की पहली पसंद टीम इंडिया के पूर्व डायरेक्टर रवि शास्त्री हैं. वास्तव में विराट कोहली को कप्तानी दिए जाने के समर्थकों में भी शास्त्री सबसे आगे थे।

इसी के साथ विराट कोहली से अलग बीसीसीआई की पसंद अंडर-19 टीम और भारत-ए के कोच राहुल द्रविड़ माने जा रहे हैं। कुंबले के चयन से पहले भी द्रविड़ से बात की गई थी, लेकिन उन्होंने मना कर दिया था।

=>
=>
loading...
Sudha Pal
the authorSudha Pal