RegionalUncategorizedUttarakhand

उत्तराखंड और नेपाल के बीच सीधी बस सेवा जल्द

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम, उत्तराखंड-नेपाल बस सेवा ,

उत्तराखंड में रहने वाले नेपाल के लोगों के लिए ये बस सेवा

देहरादून। अब जल्द ही उत्तराखंड से नेपाल तक सीधी बस सेवा शुरू करने की तैयारी राज्य सरकार की ओर से तकी जा रही है। अभी उत्तराखंड से नेपाल तक कोई सीधी बस सेवा नहीं है। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम, उत्तराखंड-नेपाल बस सेवा ,लोगों को नेपाल जाने के लिए दिल्ली जाना पड़ता है और फिर वहां से नेपाल जाते हैं। आपको बता दें कि नई दिल्ली से काठमांडू तक तीन बसें चलती हैं, जिनमें से दो उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यीपूएसआरटीसी) की और एक उत्तराखंड सरकार की है।

नेपाल के बहुत से लोग हैं, जो उत्तराखंड में रहते हैं और सरकार उन्हें यह सुविधा देना चाहती है। राजनीतिक दलों ने एक बार फिर इस मुद्दे को उठाया है। त्रिवेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार इस परगंभीरता से विचार कर रही है। उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों के अधिकारियों के बीच यह बैठक जुलाई में होगी।

इस बैठक में मार्ग, टिकटों के मूल्य और अन्य चीजों परअंतिम फैसला लिया जा सकता है। इसके बाद राज्य सड़क परिवहन निगम मार्गो को चिन्हित करेगी और उसके बाद बसों का चलना शुरू हो जाएगा।

=>
=>
loading...
Sudha Pal
the authorSudha Pal