NationalTop Newsमुख्य समाचार

GST: रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगाया संसद, अमिताभ, लता करेंगे शिरकत

GST, संसद भवन, गुड्स ऐंड सर्विसेज टैक्स, जीएसटी लॉन्च , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

रात 11 बजे से शुरू होगा GST लॉन्च कार्यक्रम

लखनऊ। संसद भवन के सेंट्रल हॉल में आज रात 12 बजते ही GST लॉन्च हो जाएगा। वहीं इस लॉन्च में बॉलीवुड, उद्योग और संगीत जगत से मशहूर हस्तियां भी
शामिल होने वाली हैं। देश के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कई राज्यों के मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री हिस्सा लेंगे।
GST, संसद भवन, गुड्स ऐंड सर्विसेज टैक्स, जीएसटी लॉन्च , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजीएसटी लॉन्च होने के मौके पर बिग बी अमिताभ बच्चन, रतन टाटा और स्वर कोकिला लता मंगेशकर उपस्थिति होंगी। ये सभी आजादी के बाद के सबसे बड़े कर सुधार गुड्स ऐंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) की शुरुआत के दौरान मौजूद रहेंगे। GST, संसद भवन,  गुड्स ऐंड सर्विसेज टैक्स, जीएसटी लॉन्च , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीपूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और एच डी देवगोड़ा को भी इस नई कर प्रणाली की शुरुआत के एतिहासिक क्षण पर आमंत्रित किया गया है। भाजपा के राष्टूीय अध्यक्ष अमित शाह, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन और पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा भी उपस्थित होंगे।

जीएसटी के लागू होने से 2,000 अरब डालर की अर्थव्यवस्था को नया आकार मिलेगा। संसद के दोनों सदनों के सांसदों सहित करीब 1500 लोगों के हिस्सा लेने की
उम्मीद है। ये कार्यक्रम 15 अगस्त 1947 की आधी रात की याद दिलाएगा। जब भारत अपनी भविष्य की राह पर आगे निकला था। जहां एक ओर सब इसके इंतजार में
हैं वहीं कांग्रेस पार्टी के साथ वामपंथी दल और तृणमूल कांग्रेस भी कार्यक्रम का बहिष्कार करेंगे।

किस तरह की हैं तैयारियां

जीएसटी लागू होने के जश्न के लिए संसद भवन को दुल्हन की तरह सजाया गया है। केंद्रीय कक्ष में भी तैयारियां पूरी हो चुकी है। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार की निगरानी में जीएसटी लागू करने का अभ्यास भी हो चुका है। रात 11.30 बजे से 12.5 बजे तक चलने वाले इस कार्यक्रम के दौरान दो शार्ट फिल्में भी दिखाई जाएगीं। इसके लिए केंद्रीय कक्ष में दो बड़ी स्क्रीन की भी व्यवस्था की गई है। भवन को एलईडी बल्बों से रोशन किया गया है। माइक्रो सेंड तकनीक से संसद भवन के खंभों को साफ किया जा रहा है, ताकि इमारत को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचे।

=>
=>
loading...
Sudha Pal
the authorSudha Pal