City Newsलखनऊ

उप्र : राजधानी लखनऊ में स्वाइन फ्लू से एक की मौत

स्वाइन फ्लू के छह नए मामले सामने आए, लखनऊ में स्वाइन फ्लू के मरीजों की संख्या हुई 32swine flu

लखनऊ| उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्वाइन फ्लू से एक शख्स की मौत का मामला सामने आया है। मामले के संज्ञान में आने के बाद मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) जी. एस. वाजपेई किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज (केजीएमयू) प्रशासन को नोटिस देने की तैयारी में है।

उप्र : राजधानी लखनऊ में स्वाइन फ्लू से एक की मौत
swine flu

स्वाइन फ्लू से पीड़ित हरदोई निवासी 60 वर्षीय मरीज को 25 जून को सांस लेने में दिक्कत महसूस हुई। इससे पहले स्थानीय अस्पताल में इलाज करवाया और उसके बाद केजीएमयू में जांच के दौरान स्वाइन की पुष्टि हुई।

यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री योगी के खिलाफ संगोष्ठी करते आठ गिरफ्तार

कुछ दिन तक मरीज का इलाज केजीएमयू में चला। फायदा न होने पर चिकित्सक ने उसे बुधवार को डिस्चार्ज कर दिया, जिसके कुछ घंटों बाद उसकी मौत हो गई। इस संबंध में केजीएमयू के प्रवक्ता डॉ़ नरसिंह वर्मा ने बताया कि अगर परिजन शिकायत करेंगे तो मामले की जांच की जाएगी।

वहीं सीएमओ ने बताया कि केजीएमयू प्रशासन ने मामले की जानकारी छिपाई है इसलिए उन्हें नोटिस दिया जाएगा। किसी भी अस्पताल में स्वाइन फ्लू से ग्रसित मरीज के भर्ती होने पर सीएमओ को इसकी जानकारी देनी होती है लेकिन केजीएमयू प्रशासन ने इसकी जानकारी नहीं दी।

=>
=>
loading...