InternationalTop News

अमेरिका में गर्मी ने तोड़ा 131 साल का रिकॉर्ड, NWS ने दी चेतावनी

नेशनल वेदर सर्विस, अमेरिका , लॉस एंजेलिस , गर्मी

NWS ने कहा,  हो सकती है बिजली कटौती

लॉस एंजेलिस। अमेरिका के लॉस एंजेलिस में शनिवार को पड़ी भीषण गर्मी से उच्च तापमान का 131 साल पुराना रिकॉर्ड टूट गया। नेशनल वेदर सर्विस (NWS) के मुताबिक लॉस एंजेलिस में शनिवार को 36.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।नेशनल वेदर सर्विस, अमेरिका , लॉस एंजेलिस , गर्मीइस तापमान ने वर 1886 में दर्ज 35 डिग्री सेल्सियस के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। एनडब्ल्यूएस के अनुसार रविवार दोपहर से शाम तक इस क्षेत्र में दोबारा रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ेगी। एनडब्ल्यूएस ने चातावनी देते हुए कहा हा कि यह एक खतरनाक स्थिति है जो गर्मी से संबंधित बीमारियों का कारण बन सकती है।

खासकर उन लोगों के लिए जिनके पास एयर कंडीशनिंग की सुविधा नहीं है। बिजली कटौती की भी अधिक संभावना है। यहां के कुछ जिलों में रविवार रात 11 बजे तक अत्यधिक गर्मी की चेतावनी जारी की गई है।

=>
=>
loading...
Sudha Pal
the authorSudha Pal