BusinessTop News

शेयर बाजार का टूटा रिकॉर्ड, सेंसेक्स 32000 और निफ्टी 9850 के पार

सेंसेक्स , शेयर बाजार, निफ्टी , BSE

चौतरफा खरीदारी से उछला शेयर बाजार

नई दिल्ली। ऐसा पहली बार हुआ है कि चौतरफा खरीदारी से सेंसेक्स पहली बार 32000 और निफ्टी 9850 के पार पहुंच गया है। शेयर बाजारों से मिले मजबूत संकेतों के चलते घरेलू शेयर बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुला है।

सेंसेक्स , शेयर बाजार, निफ्टी , BSE

फिलहाल BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 245 अंक उछलकर 32050 के स्तर पर है। वहीं, NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 70 अंक उछलकर 9885 के स्तर पर पहुंच गया है।

दिग्गज कंपनियों के शेयर शुरुआती कारोबार में एलएंडटी, आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी, एक्सिस बैंक, इंडियाबुल्स हाउसिंग और एनटीपीसी 1.6-1.1 फीसदी तक बढ़े हैं। वहीं अगर बात करें भारती इंफ्रा, आईओसी, इंडसइंड बैंक, ओएनजीसी और महिंद्रा एंड महिंद्रा की, तो वो 1.4-0.4 फीसदी तक लुढ़क गए हैं।

मिडकैप शेयरों में मैरिको, एचपीसीएल, एनएलसी इंडिया, बजाज होल्डिंग्स और एबीबी इंडिया 2.9-1.6 फीसदी तक मजबूत हुए हैं। स्मॉलकैप शेयरों में रुबी मिल्स, रिको ऑटो, एमएसआर इंडिया, शिल्पी केबल और ग्लोबल ऑफशोर 11-5 फीसदी तक उछले हैं।

बैंक निफ्टी 0.6 फीसदी की तेजी के साथ 23,839 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। एफएमसीजी, आईटी, मेटल, फार्मा, कैपिटल गुड्स और पावर शेयरों में अच्छी खरीदारी का माहौल है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी आई है।

बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी तक बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.5
फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स भी 0.5 फीसदी तक मजबूत हुआ है।

=>
=>
loading...
Sudha Pal
the authorSudha Pal