Business

शेयर बाजार में तेजी, प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 244 अंक ऊपर

शेयर बाजार में तेजी, प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 244 अंक ऊपर, स्मॉलकैप सूचकांक में 156.97 अंकों की तेजीBSE

स्मॉलकैप सूचकांक में 156.97 अंकों की तेजी

मुंबई| देश के शेयर बाजार में बुधवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 244.36 अंकों की तेजी के साथ 31,955.35 पर और निफ्टी 72.45 अंकों की तेजी के साथ 9,899.60 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 14 शेयरों में रही तेजी, देश के शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 64 अंक ऊपर
bse up

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 171.81 अंकों की तेजी के साथ 31,882.80 पर खुला और 244.36 अंकों या 0.77 फीसदी की तेजी के साथ 31,955.35 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 31,978.89 के ऊपरी स्तर को छुआ और 31,793.72 के निचले स्तर को छुआ।

यह भी पढ़ें- शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में मजबूती

बीएसई के मिडकैप व स्मॉलकैप सूचकांकों में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 151.98 अंकों की तेजी के साथ 15,258.83 पर और स्मॉलकैप  156.97 अंकों की तेजी के साथ 15,974.57 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 28.80 अंकों की तेजी के साथ 9,855.95 पर खुला और 72.45 अंकों या 0.74 फीसदी की तेजी के साथ 9,899.60 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 9,905.05 के ऊपरी और 9,851.65 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के सभी 19 सेक्टरों में तेजी रही। दूरसंचार (3.08 फीसदी), धातु (1.95 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (1.78 फीसदी), रियल्टी (1.50 फीसदी) और तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (1.49 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

=>
=>
loading...