Jobs & Career

छोटी-बड़ी कंपनियों के लिए गूगल ने लॉन्च की ‘Hire’ एप

माइक्रोसॉफ्ट , लिंक्डइन , Hire एप, गूगल क्लाउड, बेरिट जॉनसन

 ‘Hire’ और जी सूइट मिलकर करेंगे काम

सैन फ्रांसिसको। माइक्रोसॉफ्ट के स्वामित्व वाले लिंक्डइन से प्रतिस्पर्धा में गूगल ने भर्ती एप ‘Hire’ लॉन्च किया है। ये एप छोटे और मध्यम वर्ग की कंपनियों के लिए है। यह एप जी सुईट के साथ बाधारहित तरीके से एकीकृत हो सकता है। माइक्रोसॉफ्ट , लिंक्डइन , Hire एप, गूगल क्लाउड, बेरिट जॉनसनकंपनी के वरिष्ठ उत्पाद प्रबंधक बेरिट जॉनसन ने एक ब्लॉग में लिखा, “हायर आपके लिए प्रतिभा को पहचानने, उम्मीदवार के साथ मजबूत संबंध बनाने तथा साक्षात्कार प्रक्रिया के लिए प्रभावी प्रबंधन प्रदान करता है।”

ये एप जी सूइट के एप जैसे Gmail और Google calender के साथ जुड़ जाता है। इसका इस्तेमाल 30 लाख से ज्यादा व्यवसायों में भर्ती की प्रक्रिया में किया जाता है। जॉनसन ने कहा कि हायर और जी सूइट को एक-दूसरे के साथ मिलकर काम करने के लिए बनाया गया है। इस तरह भर्ती दल के सदस्य अपनी मुख्य प्राथमिकता पर ध्यान दे सकेंगे।

=>
=>
loading...
Sudha Pal
the authorSudha Pal