City NewsTop Newsलखनऊ

गोमती रिवर फ्रंट घोटाले की होगी सीबीआई जांच, प्रदेश सरकार ने की अनुशंसा

करोड़ों का है गोमती रिवर फ्रंट घोटाला, गोमती रिवर फ्रंट घोटाले की होगी सीबीआई जांच, प्रदेश सरकार ने की गोमती रिवर फ्रंट घोटाले की सीबीआई जांच की अनुशंसाgomti riverfront lucknow

करोड़ों का है गोमती रिवर फ्रंट घोटाला

लखनऊ| उत्तर प्रदेश सरकार ने गोमती रिवर फ्रंट परियोजना में हुए कथित घोटाले की सीबीआई जांच कराने की अनुशंसा केंद्र सरकार के पास भेज दी है। करोड़ों रुपये के इस घोटाले में कई बड़े अधिकारियों व नेताओं के शामिल होने के आरोप लगते रहे हैं।

करोड़ों का है गोमती रिवर फ्रंट घोटाला, गोमती रिवर फ्रंट घोटाले की होगी सीबीआई जांच, प्रदेश सरकार ने की गोमती रिवर फ्रंट घोटाले की सीबीआई जांच की अनुशंसा
gomti riverfront lucknow

गृह सचिव भगवान स्वरूप ने बताया कि गोमती रिवर फ्रंट परियोजना की जांच सीबीआई को सौंपने की केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय को अनुशंसा भेज दी गई है। जांच के लिए सरकार के लिए सीबीआई को सभी आवश्यक संसाधन मुहैया कराए जाएंगे।

यह भी पढ़ें- उप्र विधानसभा में उठा शराबबंदी, कानून-व्यवस्था का मुद्दा

मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालने के बाद योगी आदित्यनाथ ने गोमती रिवर फ्रंट परियोजना का मौका मुआयना किया था। मौके पर ही परियोजना में धन का दुरुपयोग होने का उल्लेख करते हुए जांच कराने की घोषणा की थी।

इसके बाद उच्च न्यायालय के सेवानिवृत न्यायमूर्ति आलोक सिंह की अध्यक्षता में न्यायिक जांच समिति बनी। इसने अपनी रिपोर्ट में परियोजना में वित्तीय अनियमितता का उल्लेख किया और सिंचाई, जल निगम के कई इंजीनियरों और दो आइएएस अधिकारियों को दोषी ठहराया था।

समिति की रिपोर्ट के आधार पर मुख्यमंत्री ने नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना, राजस्व परिषद के अध्यक्ष प्रवीर कुमार, अपर मुख्य सचिव वित्त अनूप चंद्र पांडेय और तत्कालीन प्रमुख सचिव न्याय रंगनाथ पांडेय (अब हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति) को शामिल करते हुए कार्रवाई निर्धारण समिति गठित की, जिसने आरोपी अधिकारियों, इंजीनियरों को पक्ष रखने का अवसर दिया।

खन्ना समिति ने मुख्यमंत्री को सौंपी रिपोर्ट में तकनीकी जांच की विशेषज्ञता न होने का उल्लेख करते हुए भ्रष्टाचार की सीबीआई से जांच की संस्तुति की थी। समिति की संस्तुतियों के आधार पर योगी आदित्यनाथ सरकार ने परियोजना की सीबीआई जांच कराने का निर्णय लिया है।

=>
=>
loading...