RegionalTop News

जेकेपी ने किया शैक्षिक व अन्य उपयोगी वस्तुओं का निःशुल्क वितरण

जेकेपी ने किया शैक्षिक व अन्यक उपयोगी वस्तुओं का निःशुल्कस वितरणjkp

भक्ति धाम, मनगढ़ (कुंडा, प्रतापगढ़)। जगद्गुरु श्री कृपालु जी महाराज द्वारा समाजसेवा के उद्देश्‍य से बनाई गई संस्‍था जगद्गुरु कृपालु परिषत् (जेकेपी) ने आज कुंडा के मनगढ़ में स्थित भक्तिधाम में छात्र-छात्राओं को अध्‍ययन सामग्री का निःशुल्‍क वितरण किया गया।

जेकेपी ने किया शैक्षिक व अन्यक उपयोगी वस्तुओं का निःशुल्कस वितरण
jkp

इसके अलावा परिषत् ने शिक्षण संस्‍थाओं के लगभग 200 शिक्षक-शिक्षिकाओं को दैनिक उपयोग से सं‍बंधित वस्‍तुओं का भी निःशुल्‍क वितरण किया।

जेकेपी ने किया शैक्षिक व अन्य उपयोगी वस्तुओं का निःशुल्कस वितरण
jkp

यह भी पढ़ें- अमरनाथ यात्रा के लिए 1141 तीर्थयात्रियों का एक और जत्था रवाना

इस अवसर पर मौजूद जेकेपी की अध्‍यक्षा सुश्री डॉ. विशाखा त्रिपाठी, सुश्री डॉ श्यामा त्रिपाठी एवं सुश्री डॉ कृष्णा त्रिपाठी ने श्री कृपालु जी महाराज द्वारा शुरू किए गए सभी सेवा कार्यों को लगातार गतिशील बनाए रखने का संकल्‍प दोहराया।

जेकेपी ने किया शैक्षिक व अन्य उपयोगी वस्तुओं का निःशुल्क वितरण
jkp

कार्यक्रम में मनगढ़ एवं उसके आस-पास चल रही 20 शिक्षण संस्‍थाओं में अध्ययनरत लगभग सात हज़ार छात्र-छात्राओं को आमन्त्रित किया गया था।

इन समस्त छात्र-छात्राओं को अध्ययन से सम्बन्धित सामग्री एक बैग, दो बडी़ नोटबुक, चार छोटी नोटबुक, लंच बॉक्स, पानी की बोतल, रेनकॉट, चार पैन, चार पैन्सिल, रबर, स्केल, शार्पनर व ज्योमैट्री बॉक्स आदि प्रदान किये गये। इसके अतिरिक्त उन शिक्षण संस्‍थाओं के लगभग 200 शिक्षक-शिक्षिकाओं को भी उपहार स्वरूप एक जग व चार ग्लास का एक-एक सेट प्रदान किया गया।

=>
=>
loading...