NationalTop News

मद्रास हाई कोर्ट ने अनिवार्य किया वंदे मातरम

मद्रास हाई कोर्ट ने अनिवार्य किया वंदे मातरम, सप्ताकह में कम से कम एक बार वंदे मातरम गाने का आदेशVande-Mataram-National-Song-Of-India

सप्‍ताह में कम से कम एक बार वंदे मातरम गाने का आदेश

चेन्नई| मद्रास हाई कोर्ट ने सभी शैक्षणिक संस्थानों में सप्ताह में कम से कम एक बार अनिवार्य रूप से राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम गाए जाने का आदेश दिया है। अदालत ने अपने आदेश में कहा है कि राष्ट्रीय गीत के लिए मुख्यत: सोमवार या शुक्रवार के दिन को वरीयता दी जाए।

मद्रास हाई कोर्ट ने अनिवार्य किया वंदे मातरम, सप्ताकह में कम से कम एक बार वंदे मातरम गाने का आदेश
Vande-Mataram-National-Song-Of-India

याचिकाकर्ता के. वीरामणि ने तमिलनाडु शिक्षक भर्ती बोर्ड (टीआरबी) को यह निर्देश दिए जाने की मांग की थी कि टीआरबी उन्हें उस सवाल के जवाब के लिए एक अंक प्रदान करे, जिसमें पूछा गया था कि राष्ट्रीय गीत किस भाषा में लिखा गया है।

यह भी पढ़ें- शाह का लखनऊ दौरा, सीएम योगी दे सकते हैं लोस से इस्तीफा

2013 में हुई शिक्षक योग्यता परीक्षा में पूछे गए सवाल के जवाब में याचिकाकर्ता ने जवाब दिया था कि राष्ट्रीय गीत की रचना बांग्ला भाषा में हुई, जबकि उत्तर कुंजी में सही जवाब संस्कृत को बताया गया था।

याचिकाकर्ता का कहना है कि शिक्षका भर्ती परीक्षा में कट ऑफ मार्क 90 गया, और 89 अंक पाने के कारण उनका चयन नहीं हो सका, जिसकी वजह गलत उत्तर कुंजी थी।

महाधिवक्ता ने अदालत से स्पष्ट किया कि राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम की वास्तविक भाषा तो संस्कृत ही है, लेकिन इसे बांग्ला भाषा में लिपिबद्ध किया गया था।

कोर्ट ने अपने आदेश में यह भी कहा है कि सभी सरकारी कार्यालयों और संस्थानों, निजी कंपनियों और कारखानों में भी महीने में कम से कम एक बार राष्ट्रीय गीत गाया जाना चाहिए।

कोर्ट ने यह भी कहा कि अगर राज्य वासियों को संस्कृत या बांग्ला में वंदे मातरम गाने में परेशानी हो तो इसे तमिल में अनूदित भी किया जा सकता है।

हालांकि अदालत ने यह भी कहा है कि लोगों या संगठनों को वंदे मातरम गाने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता। उच्च न्यायालय ने टीआरबी को याचिकाकर्ता को भर्ती प्रक्रिया में शामिल करने का आदेश भी दिया।

=>
=>
loading...