City Newsलखनऊ

लखनऊ में स्वाइन फ्लू के मरीजों की संख्या हुई 32

स्वाइन फ्लू के छह नए मामले सामने आए, लखनऊ में स्वाइन फ्लू के मरीजों की संख्या हुई 32swine flu

स्वाइन फ्लू के छह नए मामले सामने आए

लखनऊ| उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्वाइन फ्लू का कहर बढ़ता जा रहा है। संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट संस्थान (एसजीपीजीआई) में स्वाइन फ्लू के छह नए मामले सामने आने के बाद अधिकारियों की नींद उड़ी हुई है। अधिकारियों के मुताबिक, अब तक इससे ग्रसित मरीजों की संख्या 32 तक पहुंच गई है।

स्वाइन फ्लू के छह नए मामले सामने आए, लखनऊ में स्वाइन फ्लू के मरीजों की संख्या हुई 32
swine flu

राजधानी लखनऊ में गुरुवार देर शाम तक छह और लोगों में इसकी पुष्टि हुई है। ऐसा पहली बार हुआ है, जब राज्य में एक साथ इतने मामले सामने आए हैं। सभी मरीजों को उनके घर में ही अलग कमरे में रखा गया है।

यह भी पढ़ें- डेंगू ‘नोटिफियेबल डिजीज’, सरकार ने जारी किए कड़े दिशा-निर्देश

लखनऊ के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. जी. एस. वाजपेयी ने बताया कि सभी मरीजों की हालत में सुधार हो रहा है। सभी का इलाज उन्हीने के घर में किया जा रहा है। मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों को दवाइयां दी जा रही है।

उन्होंने बताया कि हरदोई के 16 वर्षीय किशोर को सर्दी-जुकाम और बुखार के बाद उसकी जांच के नमूने पीजीआई भेजे गए थे, जहां उसमें स्वाइन फ्लू के संक्रमण की पुष्टि हुई है।

इसी परिवार के एक और सदस्य में भी स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही एलडीए कॉलोनी की एक महिला सहित दो और लोगों में भी इसकी पुष्टि की गई है।

=>
=>
loading...