Sports

दुनिया के दिग्गज धावक को विराट ने किया कुछ इस तरह सलाम

विराट कोहली, उसैन बोल्ट, आईएएएफ विश्व चैंपियनशिप, ओलंपिक स्वर्ण, विश्व खिताब

 

नई दिल्ली। दिग्गज फर्राटा धावक उसैन बोल्ट लंदन में आईएएएफ विश्व चैंपियनशिप में अपने करियर को विराम देने वाले हैं। बता दें शुकरुवार को बोल्ट इस चैंपियनशिप में आखिरी रेस दौड़ेगे। बोल्ट ने ओलंपिक स्वर्ण और 11 विश्व खिताब अपने नाम किया हैं।

बोल्ट के संऩ्यास के पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने एक खास वीडियो शेयर किया है, जिसके कैप्शन में लिखा है कि यह रेस तुम्हारे करियर की आखिरी रेस है। तुम तो इस रेस के बाद भी हमेशा सबसे तेज ही रहोगे।

बोल्ट ने भी विराट के इस ट्वीट पर रिट्वीट करते हुए लिखा कि थैंक्स चैम्पियन। इस पोस्ट को हजारों लोगों ने रिट्वीट और लाइक किया।

जमैकन धावक लंदन में 100 मीटर और 4×100 मीटर की रेस में हिस्सा लेंगे। पिछले वर्ष रियो ओलिंपिक में गोल्ड मेडल्स का ‘ट्रिपल ट्रिपल’ पूरा करने के बाद उन्होंने ओलंपिक को भी अलविदा कह दिया था।

आपको बता दें कि बर्लिन में 2009 विश्व चैम्पियनशिप में 100 और 200 मीटर का खिताब क्रमश 9.58 और 19.19 सेकंड में जीतने वाले बोल्ट ने 2011 , 2013 , 2015 में 100, 200 और चार गुणा 100 मीटर रिले खिताब जीते। उन्होंने 2012 लंदन ओलंपिक और 2016 रियो ओलंपिक में भी तीनों स्वर्ण अपने नाम किया है।

 

=>
=>
loading...
Sudha Pal
the authorSudha Pal