National

मोदी मुखातिब होंगे स्टार्ट-अप उद्यमियों से

Modijiनई दिल्ली | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि ‘स्टार्ट-अप इंडिया’ पहल के लांच के बाद वह स्टार्ट-अप उद्यमियों से बातचीत करेंगे। मोदी ने ट्वीट किया, “आज शाम (शनिवार) ‘स्टार्ट अप इंडिया’ अभियान को शुरू करने के लिए कार्यक्रम में मौजूद रहूंगा। स्टार्ट-अप उद्यमियों से मुखातिब होने का इंतजार कर रहा हूं।” अपने दूसरे ट्वीट में मोदी ने लिखा, “सरकार का ‘स्टार्ट-अप इंडिया’ अभियान आज (शनिवार) से शुरू होने जा रहा है। यह अभियान युवाओं की ऊर्जा और उद्यमी भावना को दर्शाता है।”

प्रधानमंत्री शनिवार को केंद्र सरकार की ‘स्टार्ट-अप इंडिया’ पहल के साथ-साथ ‘स्टार्ट-अप एक्शन प्लान’ को भी लांच करेंगे। इस कार्यक्रम में देश और विदेश के शीर्ष ‘स्टार्टअप’ कंपनियों को मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और संस्थापक भी शामिल होंगे। इस कार्यक्रम का लक्ष्य ‘स्टार्ट-अप’ के लिए वित्त पोषण को बढ़ावा देना और उद्यमशीलता के विकास को बढ़ावा देना भी है। मोदी ‘स्टार्ट-अप एक्शन प्लान’ के लांच के बाद एक प्रदर्शनी भी देखेंगे और स्टार्ट-अप उद्यमियों के साथ बातचीत करेंगे।

=>
=>
loading...