Gadgets

हैंडमेड होने के बावजूद इस हेडफोन की कीमत है 2 लाख रुपए, क्यों?

हैंडमेड हेडफोन, वायरलेस हेडफोन, Luzli, हेडफोन रोलर MK01

लखनऊ। वायरलेस हेडफोन्स की बात करें तो एक नया और अनोखा हेडफोन मार्केट में आया है जो हैंडमेड है। इसके बावजूद इसकी कीमत जानकर आप दंग रह जाएंगे। इसकी कीमतदो लाख रुपए बताई जा रही है।हैंडमेड हेडफोन, वायरलेस हेडफोन, Luzli, हेडफोन रोलर MK01Luzli कंपनी ने एक ब्रेसलेट की तरह मुड़ने वाला हेडफोन रोलर MK01 लॉन्च किया है। ये हेडफोन देखने में बिलकुल घड़ी की तरह है। इसे 6061 एयरक्राफ्ट-ग्रेड एल्युमिनियमसे बनाया गया है। इसमें स्टील का हेडबैंड है, जिसमें 22 स्टील स्प्रिंग दिए गए है। कंपनी का दावा है कि ये इसे सर पर पहनने पर यूज़र को बिलकुल भी भारी नहीं लगेगा। हैंडमेड हेडफोन,  वायरलेस हेडफोन,  Luzli, हेडफोन रोलर MK01 इसे घड़ीकी तरह मोड़कर पैकेट या बैग में आसानी से रखा जा सकता है। स्विटजरलैंड में बनने वाले इस हेडफोन की कीमत $3,000 यानी करीब 1,91,370 रुपए है। हैंडमेड हेडफोन,  वायरलेस हेडफोन,  Luzli, हेडफोन रोलर MK01 इसके साथ कंपनी आपको स्विस वॉच भी दे रही है। ये हैंडमेड हेडफोन है जिसके साथ इयरपैड, क्लिनिंग क्लॉथ और एक 3.5mm केबल जैसी एसेसरीज भी दी गई।

=>
=>
loading...
Sudha Pal
the authorSudha Pal