Gadgets

देर रात बिना आंखों को नुकसान दिए कर सकेंगे ट्वीट, इस नए फ़ीचर से

ट्वीट, ट्विटर , नाइट मोड, माइक्रो ब्लॉगिंग साइट, यूजर इंटरफेस, पॉप-अप मीनू,

सैन फ्रांसिस्को। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर अब जल्द ही डेस्कटॉप के लिए ‘नाइट मोड’ की सुविधा देने जा रही है। इसके जरिए अब यूज़र बिना अपनी आंखों को थकाए देर रात भी ट्वीट कर सकेंगे। इससे पहले कंपनी ने साल के शुरुआत में ही स्मार्टफोन के लिए ये सुविधा दी थी। ट्वाट,  ट्विटर , नाइट मोड, माइक्रो ब्लॉगिंग साइट, यूजर इंटरफेस, पॉप-अप मीनू,9टू5 गूगल की रिपोर्ट में बुधवार को कहा गया कि चयनित उपयोगकर्ताओं के एकाउंट में ‘नाइट मोड’ डेस्कटॉप में देखा गया है। नाइट मोड उपयोगकर्ताओं को गाढ़ा यूजर इंटरफेस (यूआई) डेस्कटॉप वेबसाइट के लिए देता है। ये देर रात को ट्वीट करने में आंखों को आराम देता है। यह सुविधा आपको प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करके और इसके बाद पॉप-अप मीनू के ‘नाइट मोड’ के बटन पर जाकर मिल सकेगी।

हालांकि, कंपनी ने अब तक इसकी कोई औपचारिक घोषणा नहीं की है। रिपोर्ट के अनुसार, यह सुविधा परीक्षण के बाद जल्द ही सभी उपयोगकर्ताओं को मिलेगी।

=>
=>
loading...
Sudha Pal
the authorSudha Pal